Ranchi: रांची के खेलगांव ओपी क्षेत्र में रास्ते को लेकर शनिवार को सेना और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालगंज और महुआटोली जाने वाले रास्ते को सेना के जवान मौका देख घेरना चाह रहे थे. इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और रास्ते का घेराव कर रहे सेना के जवानों को रोका. इस दौरान दोनों ओर से कहा-सुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों ओर से विवाद बढ़ने लगा. घटना की सूचना मिलने के बाद खेलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
गौरतलब है कि वहां पर सेना और ग्रामीणों के बीच अक्सर विवाद होता रहा है. सेना हमेशा से लालगंज और महुआटोली जाने वाले रास्ते को बंद करने के प्रयास में रहती है, लेकिन शुरू से ही इस रास्ते को ग्रामीण इस्तेमाल करते रहे हैं. इस गांव में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो सेना से रिटायर्ड हैं या अभी सेना में कार्यरत है और यहां रेंट पर रह रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि वे लोग भी सेना से जुड़े रहे हैं और इस रास्ते का हमेशा इस्तेमाल करते रहे हैं. ऐसे में रास्ते को रोकना कहां तक उचित है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.