Ranchi: रांची के बरियातू रोड स्थित डॉक्टर केके सिन्हा क्लीनिक के नजदीक प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सुचना के आधार पर पीसीआर-9 के पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपी को पकड़ा है.JH01BK 7645 नंबर के ऑटो को जप्त कर व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए थाने ले जाया गया. प्रतिबंधित मांस बड़गाई से गुदरी कुरैसी मोहल्ला ले जाया जा रहा था. ऑटो मो साहिद का बताया जा रहा है.
प्रतिबंधित मांस पकड़ाने की सूचना मिलने के बाद हिन्दू संगठन के कई लोग सदर थाना पहुंचे, संगठन के लोगों का कहना है कि यह तो छोटी चिड़िया है. इस कारोबार में संलिप्त बड़े आरोपी को गिरफ्तार किया जाये. वहीं पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले की निष्पक्ष जांच की जाये. जिला प्रशासन सुबह के समय में वाहन की विशेष जांच करे.