News Wing Ranchi, 30 November: हिन्दू क्रांति सेना संगठन की प्रदेश कमिटी और जिला कमिटी ने पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया. फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में जिला स्कूल से अल्बर्ट एक्का चौक रैली निकाली गयी और प्रदर्शन किया गया. हिंदू क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निदेशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका. विरोध जताने पहुंचे लोगों ने एक सुर में कहा कि इतिहास से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में डॉ एस घोषाल, महिला अध्यक्ष अजंता सिंह, विक्रम सिंह, धीरज शर्मा, अभय अग्रवाल, वंदना कुमारी, रुचि शर्मा, अनुपमा प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.