सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मशहूर ‘नाम-धारीदार’ सूट पर चैरिटी के लिए बुधवार को शुरू हुई बोली शुक्रवार को 4.31 करोड़ रुपये पर खत्म हुई।
मोदी के इस सूट की आखिरी बोली सूरत के हीरा व्यापारी ने लगाई। सूरत की कंपनी धर्मनंदन डायमंड्स प्रा. लि. के अध्यक्ष लालजी पटेल ने आखिरी बोली लगाकर सूट अपने नाम की।
चैरिटी के लिए इस नीलामी में हालांकि 455 वस्तुएं रखी गई थीं, लेकिन मोदी सूट सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस नीलामी से प्राप्त राशि प्रधानमंत्री के स्वच्छ गंगा अभियान को दिए जाएंगे।