रांची: न्यूज विंग (साप्ताहिक समाचारपत्र) का नया अंक बुक स्टॉल पर पहुंच चुका है। इस अंक में देश के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक समीक्षा श्री अम्बिकानंद सहाय (अम्बुजी) का लंबा साक्षात्कार प्रकाशित किया गया है। श्री सहाय ने मोदी और मोदी शासन की गहरी समीक्षा की है। इसके अलावा अन्य खबरें व स्थायी स्तंभ भी मौजूद हैं इस अंक में।
इस अंक का ईपेपर पढ़े, नीचे: