
Ranchi : चारा घोटाला मामले में राजनेता से लेकर उच्च अधिकारियों की भूमिका रही है. पहले झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को इस मामले पर सजा सुनाई जा चुकी है और अब राज्यर के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पर मामले से जुड़े आरोप सामने आ रहे हैं. मामले को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. इस बारे में उन्होंने बताया कि बताया कि मैंने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रख दी है. अब आगे का काम उनको करना है.
इसे भी पढ़ेंः लालू पर नरम पड़े सरयू, कहा ‘वो जिंदगी भर जेल में रह जायें तो हमें क्या मिलेगा’
खनन मामले पर बोले सरयू राय
उन्होंने खान विभाग से जुड़े मामलों पर सवाल उठाया और कहा कि खानें बंद हो रही हैं, नोटिस दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नोटिस देना पर्याप्त नहीं है. आपको तो उनकी गर्दन पकड़कर पैसा वसूलना है. अगर आप नोटिस देकर चुप रह जायेंगे और पैसा नहीं वसूलेंगे और खान विभाग से जो राजस्व आ रहा है वह कम हो, तो यह खान विभाग की विफलता मानी जायेगी.
अफसरों से बदजुबानी न करें, कानून के हिसाब से अंकुश लगायें
सरयू राय ने कहा कि मुझे लगता है कि खान विभाग में जो हो रहा है वह आने वाले समय में सरकार को बदनाम कर सकता है. इसलिए सरकार को नियम कानून के हिसाब से अंकुश लगाना चाहिए. मैं नहीं कहता हूं कि उनसे बदजुबानी करिये, डांटिये-फटकारिये. सारे नियम कानून यहां बने हुए हैं. संविधान के प्रावधान भी हैं राजस्व कैसे वसूला जाए.
इसे भी पढ़ें : 26 दिसंबर को राजबाला वर्मा पर कार्रवाई के लिए सरयू राय ने लिखा था सीएम को पत्र, नहीं हुई कोई कार्रवाई
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.