NEWSWING
Slide content
Slide content
Geneva, 20 October : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि मेडागास्कर में प्लेग से मरने वालों की संख्या 94 हो गई है. साथ ही इसके संदिग्ध मामलों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है. अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि हिंद महासागर क्षेत्र के इस गरीब देश में प्लेग से 74 लोगों की मौत हो गई है और इसके 805 मामले प्रकाश में आए हैं.
300 मामलों की हो चुकी पुष्टि
अफ्रीका में स्वास्थ्य आपात सेवा मामले के डब्ल्यूएचओ के निदेशक इब्राहीम सोके फाल ने बताया कि प्लेग के 1,153 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. 300 मामलों की प्रयोगशालाओं में पुष्टि हो चुकी है. फाल ने कहा कि एंटीबायोटिक की 13 लाख खुराक मेडागास्कर में भेजी गई है. जिससे 5,000 मरीजों का उपचार किया जा सकता है. साथ ही संक्रमण की चपेट में आ सकने वाले एक लाख लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है.