News Wing Ranchi, 27 November: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा वार्ड और पंचायत स्तर पर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनना जनता के प्रति उनका समर्पण दिखाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत के तहत अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. शाहदेव ने कहा की मुख्यमंत्री के इन दौरों से न सिर्फ राज्य की जनता उत्साहित है, बल्कि ग्राउंड लेबल में हो रहे विकास कार्यों की भी मॉनिटरिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह संभवत पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री वार्ड स्तर पर जाकर लोगों की समस्याओं से रुबरु हो रहा है, वहां राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी ले रहा है और उनकी मॉनिटरिंग भी कर रहा है. इससे राज्य के विकास को एक नया आयाम मिलेगा और जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री का इस अनूठे प्रयास के लिए साधुवाद किया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.