नई दिल्ली, 24 फरवरी | भारतीय वायु सेना का मिराज-2000 युद्धक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। युद्धक विमान ने वायु सेना के ग्वालियर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जो एक नियमित उड़ान थी। विमान भिंड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया, “दोनों पायलट सुरक्षित हैं। दुर्घटना का कारण इंजन में खराबी को माना जा रहा है।”
