मुंबई: किंगफिशर मालिक विजय माल्या की मुश्किलें खत्म होने की बजाय बढती जा रही हैं. जबरदस्त कारोबारी नुकसान झेल रहे माल्या की संपत्ति तक बिकने की नौबत आ गयी है. दिवालिया हो चुकी माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देनेवाले बैंक अब कर्ज वसूली की कड़ी प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मुंबई में मौजूद माल्या की संपत्ति ‘किंगफिशर हाउस’ और गोवा स्थित किंगफिशर विला बेच कर कर्ज वसूलने की तैयारी है.
मॉर्गेज फर्म एचडीएफसी को इन दोनों संपत्तियों के दाम का आकलन करने के लिए कहे जाने की बात भी सामने आयी है. किंगफिशर को कर्ज देनेवाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लेनदारों को मुंबई और गोवा में माल्या की दो संपत्तियों की नीलामी से 1.35 अरब रुपये की वसूली की उम्मीद है.
इस बीच किंगफिशर एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर ऐसी किसी खबर को अफवाह बताया है. एयरलाइंस के मुताबिक, मीडिया के एक वर्ग में गुमराह करने वाली और तथ्यात्मक रूप से गलत खबरों के मद्देनजर एयरलाइंस यह साफ कर देना चाहती है कि यह कहना गलत है कि लेनदारों के समूह की गुरुवार को हुई बैठक के बाद वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एयरलाइंस ने साफ किया है कि यह बैठक सिर्फ संबंधित पार्टियों को ताजा हालात से वाकिफ कराने के लिए थी और इसमें वसूली की प्रक्रिया शुरू करने की कोई बात नहीं हुई.