लखनऊ, 13 मार्च | बहुजन समाज पार्टी (सपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। मायावती के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता मुनकाद अली ने दूसरे प्रत्याशी के रूप में बसपा की तरफ से पर्चा दाखिल किया।
विधानसभा चुनाव में 80 सीटें जीतने वाली बसपा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों में संख्या बल के आधार पर अपने दो सदस्यों को राज्यसभा भेज सकती है। आगामी 30 मार्च को राज्यसभा का चुनाव है।
पर्चा दाखिल करने के बाद मायावती ने संवाददाताओं से कहा, “पार्टी नेताओं की इच्छा थी कि मैं राज्यसभा जाऊं। इसलिए मैंने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए राज्यसभा जाने का फैसला किया।”
मायावती ने कहा, “उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपेक्षित प्रदर्शन करने में असफल रही बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में वापसी करेगी। मुझे अपनी पार्टी के नेताओं की मेहनत पर पूरा भरोसा है।”



समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि उसके पूर्ण बहुमत से सत्ता में आते ही सूबे में गंडागर्दी फिर से शुरू हो गई है। (आईएएनएस)

