पटना : जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि जीतनराम मांझी बिहार मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें थीं कि विवादास्पद बयानों की वजह से मांझी को पद से हटाया जा सकता है।
दिल्ली से लौटने के बाद नीतीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उनको पद से हटाने संबंधी सभी अटकलें गलत हैं।”
उन्होंने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने दिल्ली गए थे। वहां उन्होंने जनता परिवार के विलय के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने कहा, “वह जनता परिवार के विलय के संबंध में चर्चा के लिए दिल्ली गए थे। इस दौरे में मांझी को पद से हटाने संबंधी कोई बातचीत नहीं हुई।”
उल्लेखनीय है कि पिछले 72 घंटे से इस तरह की अटकलें जोरों पर थीं कि मांझी को पद से हटाया जा सकता है। बिहार के चार मंत्रियों ने हालांकि नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज किया था।