News Wing
Sitapur (UP), 27 October : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक महिला और उसकी चार बेटियों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया, जिससे दो की मौत हो गयी. पुलिस ने हालांकि कल बताया था कि सात वर्ष की एक लड़की और उसकी दो बहनों को पिता एवं चाचा ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिससे सात वर्षीय लडकी की मौत हो गयी जबकि उसकी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
पिता और चाचा ने ही की क्रूरता
पुलिस ने आज बताया कि दरअसल एक महिला और उसकी चार बेटियों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया.
महिला का शव लखीमपुर जिले के मैगलगंज क्षेत्र से बरामद हुआ. उसकी एक बेटी की भी मौत हो गयी है. उसकी बेटी कल सीतापुर के महमूदाबाद में रेल पटरी पर गंभीर हालत में जख्मी पायी गयी. क्षेत्राधिकारी (जीआरपी) ए के सिंह ने बताया कि घायल बेटी का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.