Manpuri, 9 September: महिला को अश्लील एसएमएस भेजेन के आरोप में निलंबित किया गया दरोगा मृत पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार दरोगा ने अपने ही घर के बाथरूम में लटक कर फांसी लगा ली, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कुछ दिन पहले फिर से बहाल कर दिया गया था दरोगा
कुछ दिन पहले थाना किशनी में तैनात दरोगा राधारमन यादव को एक महिला को अश्लील एसएमएस भेजने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया था. दरोगा राधारमन पुलिस लाइन स्थित अपने आवास में रह रहा था. वह पिछले दो दिनों से गायब था.
मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने दरोगा की तलाश के लिए एक टीम भी गठित की थी. कल दरोगा राधारमन का शव उसके आवास में बाथरुम में रस्सी से लटकता हुआ मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


