
NewsWing Desk: कहा जाता है कि बदलते वक्त के साथ आज की महिलाएं भी बदल रही हैं और हर क्षेत्र में पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अब ये बात अरबपति बनने के मुकाबले में भी लागू हो रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तेजी से बिलेनियर बनी हैं. 2017 में महिला अरबपतियों की संख्या में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि पुरुषों के लिए ये आंकड़ा 14.5 प्रतिशत ही रहा.
इसे भी पढेंःगोरिल्ला का बिस्तर मानव के बिस्तर से ज्यादा साफ-सुथरा होता है : शोध
ये बातें वेल्थ इंटेलिजेंस फर्म वेल्थ एक्स की रिपोर्ट में सामने आयी हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि अब दुनिया में कुल 2,754 अरबपति है. जो अबतक की सबसे अधिक संख्या है. बिलेनियर आबादी में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 11.7 प्रतिशत तक पहुंच गया है. दुनिया की दौलत पर अरबपतियों का कब्जा पहले की तुलना में 24 फीसदी बढ़ा है.
2017 में अरबपतियों की संख्या सर्वाधिक
रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में अरबपतियों की संख्या सर्वाधिक है. पिछले साल दुनिया में 2754 बिलेनियर थे, जबकि 2016 में ये संख्या 2,397 थी, और इनकी दौलत 501 लाख करोड़ रुपये थे. लेकिन 2017 में विश्व के 2754 बिलेनियर 623 लाख करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. यानी 2017 में 16 फीसदी अरबपति दुनिया में बढ़े हैं और दौलत का 24 फीसदी इनके कब्जे में है. हालांकि साल 2015 में अरबपतियों की संख्या 2016 की तुलना में अधिक थी. 2015 में विश्व में 2473 अरबपति थे.
इसे भी पढेंःमैडम तुसाद संग्रहालय के लिए 200 माप लिए जाने के बाद बनता है मोम का हूबहू बुत
बिलेनियर्स के मामले में भारत चौथे नबंर पर
रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के आधार पर विश्व के अलग-अलग देशों में अगर अरबपतियों की संख्या की बात करें तो अमेरिका इसमें अव्वल है. जबकि 104 बिलेनियर की संख्या के साथ भारत चौथे स्थान पर हैं. वही चीन दूसरे स्थान पर हैं. चीन में 338 अरबपति है. जबकि 152 बिलेनियर के साथ जर्मनी तीसरे स्थान पर है. भारत से कम 99 बिलेनियर की संख्या के साथ स्विटरलैंड पांचवें पायदान पर है. दुनिया में अरबपतियों की संख्या औसतन 14.9 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. वही एशिया में अमीरों की संख्या सबसे तीव्रता से 29.1 % सलाना की रफ्तार से बढ़ रही हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.