
Jammu : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई है कि अगले साल फरवरी में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान लोग गोलियों पर मतदान को तरजीह देंगे, महबूबा ने राज्यपाल एन एन वोहरा के साथ सोमवार को एक बैठक के दौरान उन्हें 15 फरवरी से चुनाव कराने के सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया.
इसे भी पढ़ें: J&K: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ा झटका, कमांडर नूर मोहम्मद मुठभेड़ में ढेर
आठ अप्रैल को श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान हिंसा के बाद रद्द करना पड़ा था चुनाव
महबूबा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जम्मू कश्मीर में लंबे समय से लंबित पंचायत चुनाव 15 फरवरी 2018 से कराए जाएंगे. राज्य के लोगों ने हमेशा गोलियां पर मतदान को तरजीह दी है और वह ऐसा करते रहेंगे.’’ पंचायत चुनाव पिछले साल होने थे लेकिन आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद फैली अशांति के कारण चुनाव नहीं हो सके थे . इस हिंसा में 86 लोग मारे गए थे. आठ अप्रैल को श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान हिंसा के बाद इस साल फिर से चुनाव नहीं कराए जा सके. इस हिंसा में आठ लोग मारे गए थे और इसके कारण अनंतनाग संसदीय सीट पर उपचुनाव रद्द करना पड़ा था.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.