
Srinagar : कश्मीर घाटी में पिछले सप्ताह भारी हिमपात के बाद गुरेज और नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लापता हुए पांच सैनिकों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खोज एवं बचाव दल ने दो जवानों के शव गुरेज सेक्टर में बरामद किए जबकि एक जवान का शव नौगाम सेक्टर से बरामद किया गया.
दो जवान कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में एक ढलान से फिसल गए थे जबकि तीन अन्य 12 दिसंबर को भारी हिमपात के बाद बांदीपुरा जिले में गुरेज के कंजालवान सब सेक्टर में एक अग्रिम चौकी से लापता थे. सूत्रों ने बताया कि दो लापता सैनिकों की तलाश जारी है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
485359 398381I gotta favorite this web internet site it seems really beneficial . 706216