
Baleshwar : भारत ने अपनी स्वदेशी एडवांस्ड एयर डिफेंस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओड़िशा में परीक्षण क्षेत्र से सफल परीक्षण किया जो आ रही किसी बैलेस्टिक मिसाइल को कम ऊंचाई पर नष्ट करने में सक्षम है. यह इस साल किया गया तीसरा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर परीक्षण है . परीक्षण के दौरान इंटरसेप्टर ने धरती के वायुमंडल में 30 किलोमीटर की ऊंचाई के अंदर आ रहे लक्ष्य को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें: मुंबई : इमारत में लगी आग, 14 की मौत, 14 घायल
11 फरवरी और एक मार्च को भी किया जा चुका है परीक्षण
रक्षा सूत्रों ने इस परीक्षण के बाद कहा कि यह सीधा प्रहार और बहुत बड़ी सफलता थी. ’’ इससे पहले 11 फरवरी और एक मार्च को ऐसा ही परीक्षण किया गया था. ये सारे परीक्षण पूर्ण बहुस्तरीय बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने के तहत किये गये. सूत्रों ने कहा कि गुरुवार को परीक्षण उड़ान के दौरान इंटरसेप्टर के विभिन्न मानकों को परखने के लिए किया गया था और यह पूरी तरह सफल रहा.’’ सूत्रों के अनुसार लक्ष्य मिसाइल पृथ्वी बालेश्वर के समीप चांदीपुर के समेकित परीक्षण रेंज के तीसरे नंबर के परिसर से दागी गयी थी. बंगाल की खाड़ी में अब्दुल कलाम द्वीप पर तैनात इंटरसेप्टर एएडी मिसाइल ने रडार पर संकेत मिलते ही पृथ्वी मिसाइल को हवा में ध्वस्त कर दिया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.