
Johannesburg : भारत ने आज यहां तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को 63 रन से शिकस्त दी. जीत के लिये 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 177 रन पर सिमट गयी. डीन एल्गर 86 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
ओपनर डीन एल्गर की 86 रन की शानदार नाबाद पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टेस्ट में 63 रन से हार झेलनी पड़ी. 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 177 रन ही बना सकी. एल्गर ने 240 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. एल्गर ने हाशिम अमला के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन की अहम साझेदारी की. चौथे दिन का खेल गीले मैदान के कारण काफी देर से शुरू हुआ. विकेट से उछाल और स्विंग भरपूर था. भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी.
इसे भी पढ़ें : इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची साइना नेहवाल
इसे भी पढ़ें : आईपीएल नीलामी में स्टोक्स और राहुल पर लगी बड़ी बोली, नहीं बिके गेल