ब्रिस्बेन : सिडनी में जारी बंधक मामले को देखते हुए आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन में डेरा जमाए भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि आस्ट्रेलिया सरकार ने टीम की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार को आश्वस्त किया है। अकबरुद्दीन ने कहा कि भारतीय टीम देश के लिए ‘राष्ट्रीय सम्पत्ति’ है और इसकी सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है लेकिन टीम की सुरक्षा को लेकर वह चिंतित नहीं क्योंकि वह कड़े सुरक्षा घेरे में है। ऐसे में इस सीरीज के बीच में समाप्त किए जाने की कोई सम्भावना फिलहाल नहीं दिखती।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को आस्ट्रेलिया के प्रमुख शहर सिडनी में एक अज्ञात बंदूकधारी ने एक कैफे के अंदर कई लोगों को बंधक बना लिया, जिसके बाद सरकार को आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलानी पड़ी।
पुलिस ने कैफे के चारो तरफ इलाके को घेर लिया है, जहां कई परिवार और बच्चे बंधक हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है, लेकिन सिडनी हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही निर्बाध है।
कहा जा रहा है कि बंधकों में से पांच लोग भागकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में सफल रहे हैं। कैफे के आसपास की सभी इमारतों जिनमें ओपेरा हाउस, न्यू साउथ वेल्स संसदीय कार्यालय और राजकीय पुस्तकायल को खाली करा दिया गया है।
आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। मेजबान टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने एडिलेड में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 48 रनों से हराया था। आईएएनएस