News Wing
Ranchi, 10 October: आईपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) ने विमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक के भागीरथी गर्ल्स हॉस्टल का नवीकरण कराया. मंगलवार को समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने इस हॉस्टल का उद्धघाटन करते हुए इप्सोवा के इस प्रयास की सरहाना की. उन्होंने कहा की इप्सोवा के प्रयास से अब यहां रह रही लड़कियों को पानी की किल्लत नहीं सहनी होगी.
34 पंखा, एक्वागार्ड, पांच वाटर टैंक लगवाया गया
इप्सोवा की सचिव वर्तिका द्विवेदी ने बताया की यह हॉस्टल जरजर स्थिती में था. हॉस्टल में पांच वाटर टैंक लगवाया गया. इसमें चार टैंक एक हजार लीटर का है औऱ एक पांच हजार लीटर का. पानी की कमी ना हो इसके लिए मोटर की भी व्यवस्था की गई है. हॉस्टल में पंखे तक नहीं थे, संस्था द्वारा 34 पंखा दान किया गया. और मेस में एक्वागार्ड लगवाया गया. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष पूनम पांडे, सचिव वर्तिका द्विवेदी सहित अन्य मेमंबर्स मौजूद रहीं.