लंदन : ब्रिटेन में संसदीय समिति की बैठक के दौरान एक सांसद अपने आईपैड पर कैंडी क्रश (पजल गेम) खेलते पकड़े गए। द गार्डियन में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक कंजरवेटिव पार्टी के सांसद निगेल मिल्स कार्य एवं पेंशन समिति की एक बैठक के दौरान आई पैड पर ‘कैंडी क्रश सागा’ खेलते हुए पकड़े गए।
अंबर वेली से 2010 के चुनाव में सांसद चुने गए मिल्स ने कहा, “कुछ बैठकों में मेरा ध्यान नहीं था और हो सकता है कि मैं गेम खेल रहा था।”
उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन यदि आप इस बैठक की बात करें तो मेरा पूरा ध्यान बैठक पर था और मैं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल भी उठा रहा था कि पेंशन के मुद्दे को सही कैसे किया जा सकता है। मैं कोशिश करूंगा कि भविष्य में ऐसी गलती न हो।” आईएएनएस