
Bokaro: बोकारो के एचएससीएल एडीएम बिल्डिंग में संचालित एसबीआई शाखा में आज सुबह से ही लोगों का हुजूम लगा था. जैसे ही 10.30 बजे बैंक खुला तो बाहर महिलाओं ने रोना शुरू कर दिया. इसके अलावा मौजूद लोग अपने लॉकर को देखकर लगातार रोये जा रहे थे. वहीं कुछ लोग अपनों को संभाल रहे थे. इस बीच वहां मौजूद भीड़ को पुलिस हटाने का काम रही थी. जबकि बैंक की ओर से रात में ही उन लोगों की लिस्ट लगा दी गयी थी, जिनके लॉकर को चोरों ने तोड़ा है. उस लिस्ट में अपना नाम देख लोग जोर-जोर से रो रहे थे. बैंक के बाहर मौजूद लोगों में मैडम मोहन सिंह ने बताया कि उनकी तीन बेटियां और दो बहुओं का करीब 45 लाख का जेवर चला गया. उसी तरह विजय कुमार गुप्ता, सतीश कुमार और शशि भूषण कुमार ने बताया कि बैंक का लॉकर सुरक्षित माना जाता है , लेकिन अब तो यहां भी संपत्ति सुरक्षित नहीं है.
इसे भी पढ़ें – बोकारो के SBI एडीएम शाखा में खिड़की तोड़ चोरों ने साफ किये 76 लॉकर
लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी
बैंक के अंदर और बाहर लोगों के हंगामें के बाद मौके पर सिटी डीएसपी, सीसीआर, डीएसपी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि जांच चल रही है और बहुत जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. वहीं बैंक के बाहर मौजूद लोगों ने अधिकारियों से कहा कि उनकी संपत्ति चली गयी, लेकिन बैंक की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है सिर्फ जांच की बात कही जा रही है.
बैंक के बाहर लगा है लिस्ट
बैंक के मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि जिनके लॉकर टूटे हैं. उनका नाम बैंक के बाहर लगा दिया गया है. जब तक लोग लॉकर में रखे अपने सामानों की जानकारी नहीं देंगे. तब तक अनुमान लगाना संभव नहीं है. इसलिये अभी लोग आ रहे हैं और अपनी लॉकर में रखे सामानों की जानकारी देने लगे है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.