
Bokaro : बोकारो के बेरमो एएसपी सुभाषचन्द्र जाट के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किये गये और तीन लोग गिरफ्तार किए गए. बीटीपीएस स्टेशन के पास राजा बाजार नीचे टोला से लगभग 100 बोतल शराब जब्त किया गया. वहीं स्टेशन मोती मोबाइल दुकान में 34 बोतल शराब जब्त किया गया और संतोष कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. कथारा स्थित झारखंड होटल से 70बोतल शराब सहित स्टीकर दो बंडल, सील बन्द करने के लिए लगभग 130 ढक्कन, खाली बोतल बरामद किया. यहां से मुकेश भुइंया को गिरफ्तार किया गया. अभियान में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सहित गोमिया थाना प्रभारी अनिल शर्मा, एसआई उमेश मण्डल, निरंजन पाण्डेय समेत पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.