
London : बुजुर्गों में दांतों के खराब स्वास्थ्य और मसूड़ों की बीमारी जैसी समस्याएं, उनमें दुर्बलता का जोखिम बढ़ने का संकेत हैं. मुंह के खराब स्वास्थ्य तथा बूढ़े लोगों के और दुर्बल होने के खतरे के बीच संबंध पर शोधार्थियों ने तीन साल तक अध्ययन किया. अध्ययन दल में भारतीय मूल का एक शोधार्थी भी था.यह अध्ययन ‘अमेरिकन गेरियाट्रिक्स सोसाइटी’ की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
71 से 92 वर्ष के उम्र के लोगों के दांत एवं मसूड़ों की हुयी जांच
इसमें 7,735 ब्रितानी लोगों को शामिल किया गया था. 40 से 59 उम्र के इन ब्रितानी लोगों की वर्ष 1978 से 1980 के दौरान जांच की गयी थी. वर्ष 2010 से 2012 के दौरान 1,722 प्रतिभागियों को फिर से जांच के लिये बुलाया गया. इस दौरान उन लोगों की उम्र 71 से 92 वर्ष के बीच थी. इन लोगों के वजन, ऊंचाई और कमर की माप लेते हुए उनकी शारीरिक जांच की कराई गई. उन्होंने चिकित्सा, सामाजिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित सूचना के बारे में सवालों के जवाब भी दिये. इस पड़ताल में दंत परीक्षण भी शामिल था. दंत स्वास्थ्य पेशेवरों ने इन लोगों के असली दांत एवं उनके मसूड़ों के स्वास्थ्य की जांच की.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
762590 314464very nice publish, i undoubtedly really like this web web site, maintain on it 28459