
Jammu : बीएसएफ जवानों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने बताया कि जवानों ने आज सुबह करीब 5:45 बजे अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन लोगों को देखा. जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा और गोलीबारी शुरू की जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया. वहीं मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य घुसपैठिये भाग निकले.
इधर नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस कार्रवाई में कम से कम 8-10 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं. हालांकि इस आंकड़े की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. यह कार्रवाई बुधवार देर रात अंजाम दी गई है.
दो पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त
सेना ने पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में अपने जवान की मौत के बाद पड़ोसी मुल्क की दो चौकियों को ध्वस्त कर दिया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसफ जवानों ने कल तीन जनवरी को दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया. कल जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया , इसके बाद सेना ने माकूल जवाब देते हुए जवान के शहादत का 24 घंटे के अंदर ही बदला ले लिया.
जन्मदिन के दिन शहीद हुआ जवान
गौरतलब है कि सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान आरपी हजरा बुधवार को शहीद हो गए थे. हजरा सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ में हेड कॉन्सटेबल पद पर तैनात थे और बुधवार को उनका जन्मदिन भी था. हजरा अपने पीछे पत्नी, 18 साल का एक बेटा और 21 साल की बेटी को छोड़ गए.
कई इलाकों में हुयी थी गोलीबारी
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से बुधवार को सीमा और एलओसी से सटे कई इलाकों में गोलीबारी की गयी थी. सांबा से सटी सीमा के अलावा बुधवार दोपहर पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में भी एलओसी से सटे इलाकों में पाकिस्तानी सेना के जवानों द्वारा भारी गोलीबारी की गयी थी.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.