पटना : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली। बिहार राजभवन स्थित राजेन्द्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम़ दोषित ने उन्हें हिंदी में पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद थे।
बिहार के पूर्व राज्यपाल डी़ वाई़ पाटील का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो गया था।
केसरीनाथ बुधवार शाम पटना पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री मांझी ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था। (आईएएनएस)