पटना : बिहार में सत्ता संघर्ष की लड़ाई अब पुलिस थाने तक पहुंच गई है। बिहार की एक महिला विधायक (पूर्व मंत्री) ने मंत्री विनय बिहारी पर मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का समर्थन नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना के सचिवालय थाना में एक मामला दर्ज कराया है। पटना के सचिवालय थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि बीमा भारती की शिकायत पर विनय बिहारी और सुमित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि दोनों भारती के घर पहुंचे और मांझी को समर्थन न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इधर, विनय बिहारी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि शनिवार की रात भारती ने उन्हें पांच-छह बार फोन किया था और इसी संबंध में वे भारती से मिलने उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मैं एक कलाकार और नेता हूं, अपराधी नहीं हूं।”
उल्लेखनीय है कि मांझी ने शनिवार को जिन 15 मंत्रियों को बर्खास्त करने की राज्यपाल से अनुशंसा की है, उसमें बीमा भारती का भी नाम शामिल है।
सुमित सिंह मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र और विधायक हैं। नरेंद्र को मांझी का मुख्य सलाहकार माना जा रहा है।