पटना: बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल में शुक्रवार को छात्रों को मध्याह्न् भोजन में परोसी गई चीजों में एक छात्र की थाली में मरा हुआ चूहा पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पटना में एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “यहां के सैदपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र के प्लेट में परोसे गए मध्याह्न् भोजन में मरा हुआ चूहा पाया गया।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “मैं वास्तव में अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका, लेकिन हकीकत में वह मरा हुआ चूहा ही था।”
स्कूल के अधिकारियों ने तुरंत ही बच्चों को खाना खाने से रोक दिया। बच्चों को इस बात का जिक्र किसी से नहीं करने की हिदायत दी, लेकिन कुछ बच्चे जब घर पहुंचे तब उन्होंने इसका खुलासा अपने परिजनों से कर दिया।
पटना के जिला दंडाधिकारी एन. सरवन कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। इस घटना को लेकर स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू किए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ करूंगा।”
बिहार में मध्याह्न् भोजन में मरी हुई छिपकिली, मेढक, तिलचट्टे और यहां तक चूहे मिलते रहे हैं।
इसी वर्ष जून में राज्य के सारण जिले में जहरीला खाना खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। (आईएएनएस)