NEWS WING
Ranchci, 27 September : मिड डे मिल के 100 करोड़ रुपये जो स्टेट बैंक अाफ इंडिया की धुर्वा शाखा से भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के एकाउंट में ट्रांसफर किया गया था, उसमें सिर्फ 70 करोड़ रुपये ही वापस अा पाए हैं. 30 करोड़ रुपया लेकर भानु कंस्ट्रक्शन का मालिक संजय तिवारी फरार है. मामले का खुलासा होने के बाद बैंक ने तत्काल 47.80 करोड़ रुपये की वापसी भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के एकाउंट से कर ली थी. हालांकि बैंक ने दावा किया है कि कुल 70 करोड़ रुपये वापस कर लिए गए हैं. इस गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए बैंक ने अपने दो अफसरों को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : मिड डे मिल का 100 करोड़ एसबीआई ने भानु कंस्ट्रक्शन के एकाउंट में डाला
जानिए कब क्या हुअा
– 05 अगस्त : भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते में 10 अारटीजीएस के जरीये 100 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया गया.
– 19 सितंबर : 47.65 करोड़ रुपया भानु कंस्ट्रक्शन के दूसरे बैंक के एकाउंट से वापस लाया गया.
– 22 सितंबर : भानु कंस्ट्रक्शन के खातों से अौर 22 लाख की वसूली.
– 22 सितंबर : बैंक ने अपने सस्पेंस एकउंट से सरकार के खाते में 52.11 करोड़ रुपये जमा कराये.
इसे भी पढ़ें : टावर लगाने व एडमिशन के नाम पर ठगी करते-करते बैंक से करोड़ों उड़ाने लगा बिल्डर संजय तिवारी


45 लाख के ब्याज का हुअा नुकसान
सरकार ने मिड डे मिल के 100 करोड़ रुपये अपने खाते में डाले थे. जिसे बैंक ने भानु कंंस्ट्रक्शन कंपनी के एकाउंट में जमा करा दिया. करीब 40 दिन तक यह राशि भानु कंस्ट्र्क्शन कंपनी के एकाउंट में रहे. चार प्रतिशत के हिसाब से भी करीब 45 लाख रुपया ब्याज का नुकसान सरकार को हुअा है.
शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
पूरे मामले पर राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व मध्याह्न भोजन योजना की राशि के खर्च पर 15 दिन के भीतर पूरी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने वित्तिय वर्ष 2015-16 से लेकर 2017-2018 की पूरी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर संबंधित विभाग को देने को कहा है.



