नई दिल्ली : अभिनेत्री निगार जे. खान टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ की वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाली चौथी सदस्य बनने जा रही हैं।
निगार इससे पहले टीवी धारावाहिक ‘मैं न भूलूंगी’ में दिखाई दी थीं। बिग बॉस के घर में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी जबान पर काबू रखना होगी।
निगार ने ‘मैं न भूलूंगी’ में काम करने के बाद कहा था कि वह काम से लंबे समय के लिए छुट्टी लेना चाहती हैं, लेकिन उनकी छोटी बहन गौहर खान ने उन्हें बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। दिलचस्प बात यह है कि गौहर पिछले साल ‘बिग बॉस 6’ की विजेता रही थीं।
निगार ने कहा, “जब मुझे ‘बिग बॉस 8’ का प्रस्ताव मिला, तब मैं काम पर लौटने के मूड में नहीं थी और छुट्टियों के मजे लेना चाहती थी। लेकिन गौहर ने मुझसे कहा कि बिग बॉस के घर में जाने के लिए यह सही समय है और मुझे हां कर देनी चाहिए।”
निगार से पहले अली कुली मिर्जा, डिंपी महाजन और रेने धयानी बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुके हैं।
(आईएएनएस)
Slide content
Slide content