ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके अशुलिया में मंगलवार को एक गैस लाइटर कारखाने में आग लगने से दर्जनों श्रमिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं।
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कलर मैक्स (बीडी) लिमिटेड कंपनी में कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की सात इकाइयों ने शाम पांच बजे आग पर नियंत्रण पाया।
उन्होंने कहा, “26 श्रमिकों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”
अधिकारी के अनुसार, इस हादसे में पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं, जिनकी हालत गंभीर है। आग लगने के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है।
कारखाने का प्रवक्ता टिप्पणी के लिए मौजूद नहीं है।
सरकार ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।