पेरिस : फ्रांस के रोन-आल्प्स क्षेत्र के इसेरे स्थित एक गैस फैक्ट्री में शुक्रवार को संदिग्ध व्यक्तियों ने हमला कर एक व्यक्ति का सिर कलम कर दिया, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेंट क्वेंटिन-फेलेवियर स्थित ‘एयर प्रोडक्ट्स’ फैक्ट्री में कई छोटे-छोटे विस्फोट भी हुए। यह फैक्ट्री लियोन शहर के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि कथित हमलावर अपने साथ इस्लामिक झंडा लिए थे, जो कि फैक्ट्री के पास ही मिला है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र नहीं है, और उसने आतंकवाद रोधी पुलिस से बातचीत करने से मना कर दिया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा अोलांद यूरोपीय संघ (ईयू) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स में थे। उन्होंने इस हमले को आतंकवादी घटना करार दिया है। इस हमले के मद्देनजर सुरक्षा समिति की एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता के लिए वे पेरिस लौट रहे हैं।
फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां यवेस ली ने इस बात की पुष्टि की है कि ओलांद संबंधित मंत्रियों, शीर्ष सैन्य और सुरक्षा प्रमुखों से अपराह्न तीन बजे मुलाकात करेंगे।
फ्रांस के समाचार पत्र ‘ली डौफीन लीबरे’ के मुताबिक, सुबह के समय एक व्यक्ति इमारत के आगे-पीछे गाड़ी चलाते देखा गया था।
बोर्दो के मेयर अलेन जुप्पे ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की।
उन्होंने ट्वीट किया, “आतंकवाद का खतरा अपने चरम पर है। फ्रांस अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।”
प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने पूरे देश में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय न्यूज वेबसाइट पर जारी खबरों के मुताबिक, युवक का सिर कलम करने के अलावा इस हमले में कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
एक बयान में पेरिस के अभियोजन फ्रेंकोइस मोलिंस ने कहा कि एक संगठित समूह में एक व्यक्ति की हत्या और हत्या के प्रयास में आतंकवाद के संबंध की जांच आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी पुलिस हमले की जांच कर रही है।