नई दिल्ली : सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 91 पैसे और 84 पैसे घटा दी। नई दरें आधी रात से लागू होंगी। यह जानकारी यहां भारतीय तेल निगम द्वारा जारी बयान से मिली।
कंपनी ने कहा, “पेट्रोल और डीजल मूल्य आखिरी बार एक नवंबर को प्रति लीटर क्रमश: 2.41 रुपये और 2.25 रुपये घटाए गए थे। इसमें दिल्ली सरकार द्वारा लगाए जाने वाले सभी कर भी शामिल हैं।”
बयान में कहा गया, “अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव और रुपये-डॉलर विनिमय दर पर लगातार निगाह बनी रहेगी और किसी भी बदलाव का असर भविष्य में कीमतों पर पड़ेगा।”
सोमवार से प्रति लीटर पेट्रोल मूल्य दिल्ली में 63.33 रुपये, कोलकाता में 70.73 रुपये, मुंबई में 70.95 रुपये और चेन्नई में 66.05 रुपये होगा।
इसी तरह डीजल मूल्य प्रति लीटर दिल्ली में 52.51 रुपये, कोलकाता में 57.08 रुपये, मुंबई में 60.11 रुपये और चेन्नई में 55.93 रुपये होगा।
सरकार ने गत महीने डीजल मूल्य पर से नियंत्रण हटा लिया है और इसे बाजार मूल्य से जोड़ दिया है।
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को 72.51 डॉलर प्रति बैरल थी। एक बैरल 159 लीटर के बराबर होता है।(आईएएनएस)