
New Delhi : केन्द्र सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई खालिस्तान समर्थक संगठनों को आर्थिक और नैतिक समर्थन देकर खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है. गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी और गुटवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये पाकिस्तान में सक्रिय कुछ तत्वों द्वारा पैसा मुहैया कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पंडितों को तो बीजेपी अल्पसंख्यकों को खिंचने के लिए कर रही कार्यक्रम
आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशों में लगे संगठनों पर सरकार की पैनी नजर
उन्होंने कहा कि इस बात की पुख्ता सूचनायें मिली हैं कि आईएसआई से जुड़े लोगों द्वारा पंजाब में खालिस्तान समर्थक गुटों को भारत विरोधी गतिविधियों के संचालन के लिये आर्थिक और नैतिक समर्थन दिया जा रहा है. अहीर ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिशों से निपटने के लिये समन्वित रुख अपनाया है. इसके लिये सीमा के दोनों ओर निगरानी तेज करने के अलावा इस बारे में खुफिया सूचनाओं के आदान प्रदान की प्रक्रिया को भी मजबूत किया है. अहीर ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशों में लगे संगठनों पर सरकार पैनी नजर रखे हुये है. पंजाब में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिये जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.