इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सीमावर्ती दक्षिण और उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए। रविवार को जारी आधिकारिक बयान से यह जानकारी प्राप्त हुई। समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ ने इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के हवाले से कहा, “तलाशी अभियान में कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए। इस दौरान चार सैनिकों की भी मौत हो गई।”
पाकिस्तान, 2001 में अमेरिकी नेतृत्व में अफगानिस्तान में हुए सैन्य हस्तक्षेप के बाद एक दशक से भी ज्यादा समय से घरेलू इस्लामी आतंकवाद से जूझ रहा है।
पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाकों में तालिबान और अन्य आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से पिछले साल जून में जर्ब-ए-अज्ब नामक एक बड़ा अभियान शुरू किया था।
सेना का कहना है कि इस अभियान के शुरू होने के बाद से 2,700 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
(आईएएनएस)