
Ranchi : झारखंड के सीएम रघुवर दास ने आज सूबे के लिए कुल 80,200 करोड़ का बजट पेश किया. यह दूसरा मौका है जब राज्य सरकार एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए जनवरी में ही बजट प्रस्तुत किया हो. किसी भी राज्य के विधानसभा के लिए बजट सत्र बेहद खास होता है. साथ ही उससे भी जरूरी होता है उस दौरान विपक्ष की मौजूदगी हो. लेकिन विधानसभा में विपक्ष की ओर से विरोध का आज जो तरीका देखने को मिला, वह झारखंड के इतिहास में पहली बार बजट के दिन देखा गया. जिसने सबको सोचने के लिए मजबूर कर दिया. सीएम विपक्ष के बिना ही बजट पढ़ते रहे.
Ranchi : झारखंड के सीएम रघुवर दास ने आज सूबे के लिए कुल 80,200 करोड़ का बजट पेश किया. यह दूसरा मौका है जब राज्य सरकार एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए जनवरी में ही बजट प्रस्तुत किया हो. किसी भी राज्य के विधानसभा के लिए बजट सत्र बेहद खास होता है. साथ ही उससे भी जरूरी होता है उस दौरान विपक्ष की मौजूदगी हो. लेकिन विधानसभा में विपक्ष की ओर से विरोध का आज जो तरीका देखने को मिला, वह झारखंड के इतिहास में पहली बार बजट के दिन देखा गया. जिसने सबको सोचने के लिए मजबूर कर दिया. सीएम विपक्ष के बिना ही बजट पढ़ते रहे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड के लिए सीएम रघुवर दास ने पेश किया 80,200 करोड़ का बजट
बजट के दिन ही विपक्ष के करीब-करीब सभी विधायकों को निलंबित कर दिया गया. दरअसल विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को छोड़कर लगभग सभी विधायकों की ओर से काला नकाब लगाकर विरोध किया जा रहा था. इस वजह से स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया. वहीं स्पीकर ने जब विपक्ष के विधायकों को निलंबित किया तो वैसे विपक्षी विधायक जिन्होंने नकाब नहीं लगाया था वो भी सदन से बाहर चले गए.
वहीं विपक्षी विधायकों के निलंबन के पहले संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने अध्यक्ष से कहा कि विरोध का ये तरीका ठीक नहीं है. अगर आज इसपर रोक नहीं लगाई तो आने वाले दिनों में विरोध का तरीका और भयावह हो जाएगा. संसदीय कार्यमंत्री की बातों को सुनकर अध्यक्ष ने विपक्ष के वैसे विधायकों को निलंबित कर दिया जिन्होंने काला नकाब लगा रखा था. इससे विरोध कर रहे बाकि विपक्षी विधायकों ने भी सदन से वॉकआउट कर दिया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.