
Daltonganj : नक्सल अभियान में पलामू पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित कौउल कुरकुट्टा क्षेत्र में छापामारी अभियान पर निकली पुलिस को देखकर नक्सली भाग गये. नक्सलियों की संख्या 35 से 40 के करीब बतायी गयी है. लेकिन भागने की जल्दी में उग्रवादियों के सामान वहीं छूट गये. पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – आधार के कारण राशन और पेंशन से वंचित होने से झारखंड में भुखमरी से एक और मौत
पुलिस ने जब्त किये कई सामान
जानकारी के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान) सह छत्तरपुर के थाना प्रभारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा के निर्देश पर नक्सल गतिवधियों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को नक्सल अभियान पर निकले थे. इस दौरान छत्तरपुर मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर विश्रामपुर,पांडू और छत्तरपुर की सीमावर्ती कौउल कुरकुट्टा गांव में जिला पुलिस के जवानों के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान महोलियाटांड़ पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध लोगों को वर्दी एवं हथियार के साथ देखा गया. सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर छत्तरपुर के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह भी पहुंचे और सर्च अभियान चलाया गया. जिससे घबराकर सारे उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ों का फायदा उठाकर भाग निकले. वहीं छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि सारे उग्रवादी टीपीसी के थे.
घटनास्थल से पुलिस को वर्दी, नक्सली साहित्य,नक्सली पर्चा 100 पीस, विण्डोलिया एक पीस, पांच मोबाइल व चार्जर,टार्च, डायरी, चार बैग,प्लास्टिक तिरपाल,ट्रैक सूट एवं खाने-पीने के सामान मिले हैं.अभियान में सीआरपीएफ 134 बटालियन ए कंपनी के सहायक समादेष्टा राजेन्द्र कुमार, छत्तरपुर के सहायक अवर निरीक्षक टुनटुन कुमार, एसडीपीओ सैट टीम और सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान शामिल थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.