
Palamu : डाल्टनगंज मेडिकल कॉलेज निर्माण में कार्यरत मजदूरों ने बुधवार को बकाया मजदूरी और काम पर पुनः बहाल करने की मांग को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. घेराव और प्रदर्शन के कारण एसडीओ कार्यालय में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मजदूर एसडीओ से वार्ता के लिए लगातार नारेबाजी कर रहे थे. जिला दंडाधिकारी सुधीर कुमार मजदूरों से वार्ता करने पहुंचे, लेकिन मजदूरों ने उनकी बातें नहीं सुनी और सदर एसडीओ को बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे.
इसे भी पढ़ेंः 95 वर्षीय सोमरी देवी ने की पहल, अब इनके गांव के 50 घरों में बनेंगे शौचालय
प्रबंधन ने बिना मजदूरी दिये मजदूरों को काम से निकाला
मजदूरों ने कहा कि समय पर मजदूरी नहीं मिलने से उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पिछले सप्ताह वे जिला परिषद रानो देवी के साथ आमरण-अनशन पर बैठे थे, जहां सदर अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और प्रोजेक्ट मैनेजर ने लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि दो दिनों के अंदर मजदूरों के बकाया सहित अन्य मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर मामले का निपटारा कर दिया जायेगा, लेकिन पांच-छह दिन बीत जाने के बाद भी मजदूरों की मांग जस की तस बनी हुई है. 16 जनवरी से उन्हें काम से हटा दिया गया है. वहीं मजदूरों के आन्दोलन से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य ठप है. मजदूरी और पुनः बहाली करने तक मजदूरों ने काम नहीं होने की धमकी दी है.
इसे भी पढ़ेंः सरकार का ‘संकेत’- नहीं होगी सीएस और डीजीपी पर कार्रवाई, विपक्ष जिद पर अड़ा
घेराव में यह लोग थे शामिल
प्रदर्शन सह घेराव में रामस्वरूप राम, गणेश महतो, लक्ष्मण ठाकुर, संजय कुमार मेहता, गोपाल महतो, विरेन्द्र कुमार मेहता, दिलीप कुमार मेहता, अखिलेश पासवान, अमित शर्मा, लालबिहारी सिंह, आशीष सिंह, ददन कुमार, अमरदेव कुमार, भरत सिंह सहित कई मजदूर शामिल थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.