
Daltonganj : विद्युत संयंत्रों के बेहतर रख-रखाव और समय पर दुरूस्त नहीं करने का खामियाजा गुरूवार को एक स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को भुगतना पड़ा. पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के ईंटवा मध्य विद्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारी के दौरान अचानक टूटकर हाइटेंशन तार से गिरने से कुछ बच्चे और शिक्षक झुलस गए. जानकारी के अनुसार विद्यालय में तैयारी चल रही थी. इसी दौरान जर्जर जार में स्पार्क हुआ और वह टूटकर विद्यालय परिसर में गिरा, जिससे प्रधानाध्यापक नंदू बैठा, छात्र रोहित कुमार, चंदन कुमार, अंकित कुमार, धीरज कुमार झुलस गए. बच्चों का इलाज हैदरनगर पीएचसी में कराया गया.
विद्यालय के बीच से गया हाइटेंशन तार
प्रधानाध्यापक ने बताया कि ईंटवा मध्य विद्यालय के बीचों बीच 11 हजार वोल्ट का तार गया है, जो काफी जर्जर स्थिति में है. तार पूर्व में भी कई बार टूटकर गिरा है, लेकिन उसे बदला नहीं गया है. तार जहां गिरा, वहां कम बच्चे उपस्थित थे. नतीजा बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना अगर प्रार्थना, मध्याहन भोजन खाते या फिर छुट्टी के वक्त होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
हटाने के लिए कई बार दिया गया आवेदन
विद्यालय परिसर से तार हटाने के लिये कई बार विभाग को आवेदन दिया गया. किंतु विभाग ने अब तक विद्युत तार हटाने की पहल नहीं की है. विद्यालय के निर्माण में भी विद्युत तार बाधक बना हुआ है. तार की वजह से विद्यालय का भवन निर्माण रोक दिया गया है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि अगर विद्युत विभाग अविलंब तार हटाने की पहल नहीं करता है तो विद्यालय के बच्चे के साथ शिक्षक अब आंदोलन को बाध्य होंगे. इसके लिये अभिभावकों को भी सूचना दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – अंकल… आपको अगर एक मंत्रालय मिल जाये न… तो आप ये शर्म-वर्म सब भूल जाओगे