Palamu: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर और पाटन थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह का एक गुर्गा भी शामिल है. अपराधियों के पास से हथियार, गोलियां सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. पलामू पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के पंचम उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से 01 पिस्टल, 09 जिन्दा गोली और 10 विभिन्न कंपनियों के मोबाईल बरामद किया है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बुधवार को शहर थाना में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अपराधी शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है. इस सूचना पर डीएसपी टू प्रेमनाथ के नेतृत्व में टीम का गठन कर बैरिया चौक के पास घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई.
इस दौरान एक स्कॉर्पियो (जेएच 03 पी 1835) आते दिखी. पुलिस ने जैसे ही उक्त वाहन को रूकने का इशारा किया. उसी दौरान एक अपराधी बारालोटा निवासी बिट्टू तिवारी स्कॉर्पियों धीरे कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तब उसमें पाटन निवासी टनटन उपाध्याय को देसी पिस्टल के साथ मौके से गिरफ्तार किया.
स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर डैश बोर्ड में पाउच में छिपाकर रखा 07 जिन्दा गोली व 10 मोबाईल बरामद किया गया. टनटन उपाध्याय ने पूछताछ के दौरान बताया कि पह सुजीत सिन्हा गिरोह के लिये काम करता है. टनटन उपाध्याय पूर्व में कई अपराधिक कांडों में जेल जा चुका है. नवंबर माह में ही जेल से छूटा था.