
Ranchi : झारखण्ड से राज्यसभा सांसद श्री महेश पोद्दार ने कहा कि झारखण्ड सरकार को राज्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए तत्परता से प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखण्ड परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की प्राथमिक आवश्यकता ‘युरेनियम’ के उत्पादन का प्रमुख केंद्र है. इसके बावजूद राज्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की दिशा में सक्रियता का अभाव वाकई निराशाजनक है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में भी किसान बेहाल, आत्महत्या करने की प्रवृति हो रही हावी
छः नाभिकीय ऊर्जा रिएक्टरों की स्थापना के लिए WEC के साथ चर्चा प्रगति पर
पोद्दार ने कहा कि राज्यसभा में एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन और प्रधान मंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि वर्तमान में छः नाभिकीय ऊर्जा रिएक्टरों की स्थापना के लिए व्यवहार्य परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के लिए मेसर्स वैस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक कंपनी (WEC) के साथ चर्चा प्रगति पर है. इस परियोजना के अंतर्गत आंध्रप्रदेश के कोव्वाडा में छः इकाइयां स्थापित करने की योजना है. प्रत्येक इकाई की उत्पादन क्षमता 1208 मेगावाट होगी. परियोजना प्रस्ताव को अंतिम रूप दिए जाने, सरकार द्वारा इसे प्रशासनिक अनुमोदन और वित्तीय मंजूरी दिए जाने के बाद इस परियोजना की लागत और समय सारणी तैयार होगी. पोद्दार ने कहा कि यदि झारखण्ड सरकार उत्साह दिखाते हुए पहल करती है तो यहां भी इस प्रकार की परियोजनाओं की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.