NEWSWING
Punjab, 19 September : पंजाब के संगरुर जिले से एक भयानक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां एक पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग लग गयी. भीषण आग की वजह से कम से कम 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने के बाद लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. बता दें कि यह पटाखा गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित है. ये धमाका इतना तेज था कि पटाखा गोदाम के आसपास मौजूद कई घर भी इसके आगोश में आ गए. गौरतलब है कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.