रांची: न्यूज विंग साप्ताहिक समाचारपत्र का पांचवां अंक बूक स्टॉलों पर पहुंच चुका है। इस अंक की कवर स्टोरी झारखंड के लोकायुक्त पर है। लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय कहते हैं कि झारखंड जैसे राज्य, जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है, में लोकायुक्त शक्तिविहीन हो तो होना ना होना बराबर है। हाईकोर्ट जज रहे सहाय से लंबी बातचीत है न्यूज विंग के पांचवें अंक में।
इसके अलावा नगड़ी प्रकरण पर सरकार के रवैये पर संपादकीय टिप्पणी, एक बार फिर न्यायालय की भूमिका पर एक नजरिया, ओलिंपिक पर विशेष, रांची और झारखंड की खबरें, शामिल है। इसके अलावा नियमित स्तंभों में ‘आइटी विंग’ कई रोचक टिप्स ट्रिक्स, 8000 से भी कम में टैबलेट पीसी की बाढ़, आदि शामिल है। सबसे खास है, महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की 1984 में रांची यात्रा पर फुल स्प्रेड फोटो ऐल्बम।
पुराने अंक देखने के लिए यहां क्लिक करें।