रांची: न्यूज विंग का 15 वां अंक बूक स्टॉल पर पहुंच चुका है। इस अंक की कवर स्टोरी है: कौन मंत्री उकसा रहा है पारा शिक्षकों को, बता रहे हैं शिक्षा मंत्री बैधनाथ राम.. ‘ बैधनाथ राम ने न्यूज विंग से विशेष बातचीत में अपनी ही सरकार में शामिल सहयोगी दल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। उनका तो यह भी कहना है उस सहयोगी दल की बयानबाजी के कारण सरकार की स्थिरता पर खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा, न्यूज विंग के इस अंक में झारखंड से पलायन कर रहे ग्रामीणों पर रिपोर्ट है साथ में सभी स्थायी स्तंभ भी।
न्यूज विंग के पुराने अंक पढ़ने के लिए इस पते पर जाएं: http://scribd.com/newswing
Slide content
Slide content