न्यूज विंग साप्ताहिक समाचार पत्र का नया अंक बुक स्टॉल पर पहुंच गया है। झारखंड की टेट परीक्षा में भोजपुरी व मगही भाषा के माध्यम से पास हुए परीक्षाथियों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्री ने जांच का सवाल उठा दिया। दरअसल, मंत्री का मानना है कि जब भोजपुर और मगही को राज्य सरकार ने भाषा के रूप में मान्यंता ही नहीं दी है तो इस माध्यम से परीक्षा होना नियम के खिलाफ है। न्यूज विंग ने अपने इस नए अंक में शिक्षा मंत्री गीताश्री उरावं के साथ लंबी बातचीत को प्रकाशित किया है। साथ में अन्य स्थायी स्तंभ व समाचार..
ईपेपर में पढ़ने के लिए नीचे दिये विजेट पर क्लिक करें। हो सके तो एक बार इस पेज को रिफ्रेश कर लें..