हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिये एक ओर जंहा अमेरिका में जांच एजेंसियां एक पर एक जुगत लगा रही हैं, वहीं, सुरक्षा जांच के नाम पर स्कैनिंग के दौरान अपनी निर्वस््त्र तस्वीर सार्वजनिक होने से यात्रियों में भारी रोष बढता जा रहा है. ऐन वख्त, वहां के एक वैज्ञानिक ने एक ऐसा रोचक सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे यात्रियों का रोष थम सकता है.
कैलिफोर्निया स्थित Lawrence Livermore National Laboratory के इस शोधकर्ता ने वर्तमान बॉडी स्कैनिंग सॉफ्टवेयर में बस एक रोचक सुधार कर दिया है. पहले उस स्कैनिंग मशीन के सामने यात्री को खडा किया जाता था और जांचकर्ता के सामने उसकी निर्वस्त्र तस्वीर तस्वीर आ जाती थी, जिससे यह पता लगाना आसान होता था कि शरीर के अलावा उसने अपने कपडों में कोई आपत्ति जनक सामग्री तो नहीं छुपा रखा है. जांच तक तो बात ठीक थी, लेकिन अपना नग्न शरीर दूसरे को क्यों दिखायें?



कैलिफोर्निया के उस शोधकर्ता ने बतौर समाधान अब उस स्कैनिंग मशीन के सॉफ्टवेयर में ऐसा बदलाव कर दिया है जिससे स्कैनिंग से प्राप्त होने वाली तस्वीर बेढब दिखायी दे (जैसा Fun House में मजाकिया आइना), ऐसी, जिसे देख एकबारगी व्यक्ति खुद अपनी तस्वीर भी न पहचान पाये. शोधकर्ता को विश्वास है कि उस तस्वीर से जांचकर्ताओं का मकसद पूरा हो जाएगा और आपत्ति करनेवालों का रोष थोडा ठंढा पड जाएगा.

