
Jammu : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास थल सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए. थल सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी दोपहर करीब सवा बारह बजे हुई. अधिकारी ने बताया कि अचानक हुई गोलीबारी में थल सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े और अधिक ब्योरे का इंतजार है. इस गोलाबारी में एक अन्य जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए उधमपुर स्थित सेना के अस्पताल में भेजा गया.