
Ranchi : सीबीआई के विशेष अदालत ने शनिवार को पूर्व आईजी पीएस नटराजन को बरी कर दिया है. फैसला आने के बाद वादी सुषमा बड़ाईक अपनी बहन के साथ कोर्ट परिसर से बाहर निकली. सुषमा से बात करने के लिए पत्रकार आगे बढ़े. पत्रकारों ने जैसे ही कैमरा सामने किया तो सुषमा की बहन पत्रकारों पर भड़क गयी. वह कहने लगी कि “तुमलोग सबके सब बिके हुए हो. उन्होंने पत्रकारों के लिए अपशब्द भी कह डाले.
इसे भी पढ़ें- सुषमा बड़ाईक यौन शोषण मामले में आरोपी पूर्व आईजी पीएस नटराजन बरी
कैमरा तोड़ने का किया प्रयास
सुषमा की बहन ने एक कैमरा मैन का कैमरा तोड़ने का भी प्रयास किया. पत्रकारों से हाथापाई तक करने लगी. वहीं पीड़िता सुषमा बड़ाईक कोर्ट का फैसला सुनकर रोने लगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सब के सब बिके हुए हैं. यहां न्याय की उम्मीद करना ही बेकार है. कोर्ट परिसर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस बीच पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को शांत कराने का भी प्रयास किया. पुलिस ने काफी समझा बूझा कर दोनों को कोर्ट परिसर से विदा किया. सुषमा अपनी बहन के साथ स्कूटी से वहां से निकल गयी.
इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला में लालू प्रसाद दोषी करार, सजा पर फैसला 3 जनवरी को, जगन्नाथ मिश्रा बरी
इसे भी पढ़ें- रांची : कोर्ट परिसर में फैली अफवाह, रिहा हो गये लालू
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.