गिरिडीह : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी चुनाव की घोषणा के बाद से ही अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में पोस्टर अभियान चलाकर ग्रामीणों के बीच वोट बहिष्कार करने के आह्वान में जुटे हैं। इसी क्रम में बीती रात भेलवाघाटी के इलाके और निमियांघाट थानाक्षेत्र के घाघरा और इसरी तथा डुमरी थाना क्षेत्र में भी कई स्थानों पर पोस्टर लगाये गये हैं। हालांकि माओवादियों द्वारा लगाये गए इन पोस्टरों को पुलिस ने हटा दिया है।
मालूम हो कि इससे पहले भी देवरी थाना क्षेत्र, पीरटांड थाना क्षेत्र, मधुबन में अलग-अलग दिन नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाए थे। इधर, नक्सलियों की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रहे पोस्टरबाजी के संबंध में पुलिस कप्तान क्रांति कुमार गढिदेशी ने कहा कि नक्सली अपनी मंशा को कभी पूरा नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सली क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चला रही है। कहा कि नक्सली की सूचना देने वाले लोगों को पुलिस विभाग पुरस्कृत करेगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में पारा मिलिट्री फोर्स और झारखण्ड पुलिस फ्लैग मार्च करेंगे।